महिंद्रा एक्सयूवी700 के फीचर्स में बदलाव किये गये हैं, कंपनी में इस एसयूवी में कुछ फीचर्स जोड़े है तो कुछ फीचर्स हटा दिए हैं। महिंद्रा एक्सयूवी700 के एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5, एएक्स7 व एएक्स7 एल में बदलाव किये गये हैं। कंपनी ने कुछ जरुरी फीचर्स इन वैरिएंट से हटा दिए है लेकिन इसके कारण का खुलासा नहीं किया गया है। वर्तमान में यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।
#MahindraXUV700 #XUV700 #Features